लखनऊ:प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश को 70 साल तक अंधेरे में रखने वाली कांग्रेस का बिजली पर बयान हास्यास्पद है.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बहन प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा और राहुल भैया की सरकारों द्वारा बिजली कंपनियों से पहले किए गए महंगे करार और अनियमितताओं ने बिजली व्यवस्था को गर्त में धकेल दिया है. वहीं, साढे़ 3 साल में बीजेपी सरकार ने बिजली के साथ ही प्रदेश की विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया है.
15 साल तक सरकारों ने किया गुमराह
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की तिकड़ी सरकारों की गलत नीतियों के नाते ही बिजली विभाग लगभग 90 हजार करोड़ के घाटे में है. 15 साल तक इन सरकारों ने प्रदेश की जनता को गुमराह किया है. इनके समय में बिजली के नाम पर घरों में बिजली नहीं केवल बिल ही पहुंचते थे. बीजेपी के सरकार में प्रदेश के गांव को 18 तहसील मुख्यालयों को 20 और जिला मुख्यालयों को 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जा रही है. आज सूर्यास्त से सूर्योदय तक किसी भी गांव में अंधेरा नहीं है. गांव को आज के समय में 54% ज्यादा बिजली मिल रही है.