उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

19 अप्रैल को होगा रोजगार मेले का आयोजन, अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा शुल्क

राजधानी में 19 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से होगा. इस मेले में चार कंपनी प्रतिभाग कर रही हैं. यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है. अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है.

etv bharat
19 अप्रैल को होगा रोजगार मेले का आयोजन,

By

Published : Apr 12, 2022, 10:57 PM IST

लखनऊ: लालबाग स्थित सेवानियोजन कार्यालय में 19 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से होगा. मेले में चार कंपनी प्रतिभाग कर रही हैं. सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी क्वेस/एक्सिस बैंक प्राइवेट लिमिटेड 330 पदों पर नियुक्तियां करेंगी.

जिसमें रिलेशनशिप ऑफीसर (पर्सनल लोन,टू व्हीलर लोन, प्रॉपर्टी लोन, गोल्ड लोन बिजनेस लोन) के लिए अभ्यर्थी महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल इंटरमीडिएट, स्नातक अनुभव एक वर्ष तक आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 15000 होगा. उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी हुलेक्ट सर्विस प्रा. लि.144 पदों पर नियुक्तिया करेंगी. इसमें फील्ड सेल्स एक्जूकेटिव मीसो, इलेट्रीशियन, प्लम्बर, बीडीएल (टीम लीडर)/एमआईएस (एकाउण्ट) के लिए अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष हाईस्कूल इण्टरमीडिएट स्नातक/बी. काम एक से तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा-20 से 35 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 15000 से 30000 तक होगा. उन्होंने बताया कि कार्य स्थल लखनऊ, बाराबंकी , प्रयागराज, मिर्जापुर, गौरी गंज, जौनपुर, आरा, आजमगढ, मऊ, आगरा, बरेली व अन्य जगह रहेगा

सहायक निदेशक सेवायोजन बताया कि प्रतिभागी कंपनी आइकिया हयूमन कैपिटल सलूशन लि. 500 पदो पर नियुक्तिया करेगी. इसमें एसेम्बिल एक्जूकेटिव अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष शैक्षिक योग्यता-आईटीआई समस्त ट्रेड के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर वेतन प्रतिमाह-10001 होगा साथ ही कार्यस्थल नोएडा है. उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कंपनी आईआईएसडी प्रा. लि.200 पदों पर नियुक्ति करेगी. जिसमें आपरेटर अभ्यर्थी वर्ग-महिला शैक्षिक योग्यता स्नातक, आईटीआई, (फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इ. मैकेनिक) आयु सीमा-20 से 30 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 16500 रुपए होगा. वहीं,कार्यस्थल कानपुर होगा.

यह भी पढ़ें:आतंकवाद के आरोपियों पर तय होंगे आरोप, सभी की 20 अप्रैल को होगी पेशी

पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है. इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस मेले में sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत व आन-लाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एवं प्रवासी भी प्रतिभाग कर सकेगें. इसके लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा. यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है. अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details