लखनऊ: प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में कथा मैदान आशियान में अवध महोत्सव-2021 का आयोजन किया गया है. महोत्सव के ग्यारहवें दिन सांस्कृतिक संध्या में कव्वाली, बाॅलीवुड डांस और काॅमेडी शो का आयोजन किया गया. ग्यारहवीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह और आचार्य चन्द्र भूषण पाण्डेय पेड़ वाले बाबा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर प्रिया पाल, पवन पाल, अनुराग शाह आदि अतिथियों के साथ ही बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे.
अवध महोत्सव में हुआ पपेट शो का आयोजन. दर्शकों को सुरों में बांधा
ग्यारहवीं सांस्कृतिक संध्या का आरम्भ यशलोक यादव के निर्देशन में प्रखर, आकृति, नवोदिता, शुभम, आकांक्षा, उत्कर्ष, सलीम, आर्यन और ऋतिका ने सम्वेत स्वरों में मन कूंतो मौला कव्वाली से किया. इसी क्रम में कलाकारों ने देर न हो जाए कहीं देर न हो जाेए, किन्ना सोंणा तैनू रब ने बनाया, ये न पूछो कि क्या हो गया, सावन की भीगी रातों में और दमादम मस्त कलन्दर सुनाकर श्रोताओं को अपने सुरों में बांध लिया.
अवध महोत्सव में लगा कॉमेडी का लगा तड़का. लड़कियों को दिया संदेश
इस प्रस्तुति के बाद माया मिश्रा के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सुरक्षा का संदेश देने वाले पपेट शो का मंचन किया गया. इसी क्रम में सरताज सिद्दीकी के निर्देशन में नारी शिक्षा पर आधारित हमारी बेटियां लघु नाटक का मंचन किया गया. इसमें मरियम, बिलाल, आरजू, शबा और जैनब ने अपने विभिन्न किरदारों में लड़कियों को शिक्षित करने और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का संदेश दिया.
द फैमिली काॅमेडी नाइट में गूंजे ठहाके
संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में आयोजित द फैमिली काॅमेडी नाइट में ठहाके गूंजते रहे. इस कार्यक्रम में अरविन्द सक्सेना ने माइकल जैक्सन, इंस्पेक्टर, अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर, अमजद खान, राजकुमार और दिलीप कुमार के विभिन्न किरदारों को निभाकर दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. सम्पूर्ण शुक्ला ने मशहूर गुलाटी, ऋतिक रौशन, राजपाल यादव और विजय ने शत्रुघ्न सिन्हा के विभिन्न रूपों को जीवंत कर लोगों को जमकर हंसाया.