लखनऊ: बीते चुनावों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया, जांच कमेटी गठित - चुनाव आयोग
लोकसभा चुनाव के चलते देश में आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. इससे जुड़ी शिकायतों पर आयोग तुरंत संज्ञान ले रहा है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश में 2009 आम चुनाव व विधानसभा चुनावों में सरकारी धन के दुरुपयोग से जुड़ा है.
फाइल फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2009 लोकसभा और 2012 विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. चुनाव के दौरान हल्के वाहनों की मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल बनवाकर सरकारी धन खर्च किया गया था. निर्वाचन आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की है.