लखनऊ:चारबाग रविंद्रालय में पसमांदा मुस्लिम समाज का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन मनाया गया. पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री अनीस मंसूरी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम समपन्न हुआ. कार्यक्रम में कहा गया कि नागरिकता संशोधन कानून में हिंदुओं के साथ और धर्मों के लोगों को शामिल किया गया है. मुसलमानों को एक षड्यंत्र के तहत इस बिल में शामिल नहीं किया गया है. साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि पसमांदा समाज अपने ही देश में अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है.
खास बातें-
- राजधानी में पसमांदा मुस्लिम समाज का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन मनाया गया.
- चारबाग रविंद्रालय में पसमांदा मुस्लिम समाज ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
- पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी की अध्यक्षता में अधिवेशन समपन्न हुआ.
- वहीं इस अधिवेशन में नागरिक संशोधन बिल का जमकर विरोध देखने को मिला.
- अधिवेशन में कहा गया कि इस कानून में हिंदुओं और सभी धर्म हैं, लेकिन मुसलमान नहीं है.
- सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि पसमांदा समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है.