उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा से दिल्ली में आकर करता था चोरी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे - मथुरा से दिल्ली में आकर करता था चोरी

पुलिस टीम ने मथुरा से दिल्ली आकर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल, आधार कार्ड और सिम कार्ड बरामद किया है.

etv bharat
मथुरा से दिल्ली में आकर करता था चोरी

By

Published : Jan 29, 2020, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: छावला थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो मथुरा से दिल्ली आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल, आधार कार्ड और सिम कार्ड बरामद किया है.

पेट्रोलिंग टीम ने दी जानकारी
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पेट्रोलिंग कर रहे हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल महेंद्र ने अपने ड्यूटी ऑफिसर को सूचना दी कि उन्होंने गोयला डेरी स्थित, शौकीन कम्युनिकेशन के पास एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा है. इसके बाद यह जानकारी हेड कांस्टेबल ईश्वर को दी गई, जिन्होंने एक्शन लेते हुए युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली.

पहले से दर्ज हैं 6 मामले
पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम वीरेंद्र उर्फ सागर है और वह मथुरा के बलरामपुर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी के ऊपर चोरी और लूटपाट के पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details