उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में दशहरे की धूम, कुछ ऐसे जले दशानन - vijayadashami 2019

समूचे भारत में मंगलवार को विजयादशमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं प्रदेश के कोने-कोने में भी दशहरे की धूम देखी जा सकती है.

रावण दहन.

By

Published : Oct 8, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 9:59 PM IST

लखनऊ: आज पूरे देश में विजयादशमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अधर्म पर धर्म की जीत के पर्व को मना रहे हैं. नवरात्रि के नौ दिनों बाद दसवें दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन और मेलों का आयोजन किया गया है. रावण दहन के साथ ही लोग भगवान राम की जय-जयकार कर रहे हैं.

प्रदेश भर में दशहरे की धूम.

इसे भी पढ़ें- विजयदशमी के दिन शमी वृक्ष और नीलकंठ पक्षी के दर्शन करना होता है शुभ

अपने भीतर बैठे रावण का दहन करें
कुशीनगर जिले के मुख्यालय पडरौना के राजघराने की ओर से रामलीला मैदान में इस बार भी सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए दशहरा के मेले का आयोजन किया गया. रावण दहन और जोरदार आतिशबाजी कार्यक्रम के पहले कार्यक्रम के आयोजक पडरौना राजघराने के कुंवर और पूर्व स्थानीय सांसद आरपीएन सिंह ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सभी अपने भीतर बैठे रावण का दहन करें.

इसे भी पढ़ें- अमृतसर में विजयदशमी पर जलाया इमरान का पुतला, आतंकवाद के खिलाफ दिखा आक्रोश

काशी में 10 सिर वाले रावण का हुआ दहन
वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलयुगी रावण का रूप बताकर दुष्कर्म के आरोपी नेता और बाबाओं का 10 सिर वाले रावण का पुतला फूंका. रावण के पुतले में कुलदीप सेंगर, आसाराम बापू, चिन्मयानंद ऐसे 10 लोगों का सिर लगाया गया, जो दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं.

रावण दहन.

इसे भी पढ़ें- विजयादशमी पर निकाली गयी विजय यात्रा

रामलीला को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट
शाहजहांपुर में रावण का पुतला दहन करने के लिए रामलीला मेले की सुरक्षा पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. इसके चलते शाहजहांपुर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मेले का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही पुलिसकर्मियों को विशेष तौर पर निगरानी रखने के निर्देश किए. पुलिस संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वाहनों पर नजर बनाए हुए है.

से भी पढ़ें- विजयादशमी पर सीएम योगी ने की 'श्रीनाथ' की पूजा, शाम को करेंगे राजा राम का तिलक

बिजनौर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने रावण का किया दहन
रामलीला मैदान में मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर रावण ओर मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया. यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने राकेट छोड़कर रावण का पुतला फूंका. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा.

फर्रुखाबाद में रावण का वध करने निकले प्रभु श्रीराम
फर्रुखाबाद के रामलीला ग्राउंड के लिए शाम करीब 6 बजे पताका पूजन के बाद भगवान श्रीराम की झाकियां निकली गईं. 'रामजी की निकली सवारी' के भजन के साथ राम और रावण की सेनाओं के रथ रणभूमि पर उतर चुके थे. तलवार और गदाओं के टकराने पर हुंकार गूंज रही थी. रथ से उतरकर राम-रावण जमीन पर आए और एक-दूसरे पर बाणों की वर्षा करने लगे. जमीन युद्ध से फिर दोनों रथ पर सवार हो गए.

Last Updated : Oct 8, 2019, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details