लखनऊ: कोरोना महामारी ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है. इसे देखते हुए पीएम मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान किया है, जिसे लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हजारों की संख्या में लोग पलायन करने को मजबूर हैं. यातायात का साधन बंद होने के चलते पैदल ही लोग अपने घर जाने को मजबूर हैं. स्टेशन पर बसों का इंतजार करते यात्रियों का बुरा हाल हो गया है.
यात्रियों की तकलीफों को देखते प्रशासन कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग बस स्टेशन से बसें चलवा रही है, जिससे कि रास्ते में फंसे यात्री आराम से अपने घर तक पहुंच सके. रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक 3 हजार बसों को संचालित किया जा रहा है. तो वहीं बस स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. इससे कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बढ़ते जा रहा है.