लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीनेशन को लेकर प्रयासरत नजर आ रहा है. शनिवार को राजधानी लखनऊ के 6 अस्पतालों में 7 कोविड वैक्सीनेशन साइट पर वैक्सीनेशन का ड्राइ रन किया जाएगा. इस दौरान 175 लोगों पर कोविड-19 की वैक्सीन का डेमो किया जाएगा. इस ड्राइ रन की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना तैयार है.
6 अस्पतालों में बनाई जाएगी वैक्सीनेशन साइट
कोविड-19 के वैक्सीनेशन के ड्राइ रन के लिए राजधानी लखनऊ के 6 अस्पतालों को चुना गया है. राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, राम मनोहर लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, सहारा हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मॉल में कोविड-19 वैक्सीनेशन साइट का निर्माण किया जाएगा. केजीएमयू में दो व अन्य सभी अस्पतालों में एक वैक्सीनेशन साइट का निर्माण किया जाएगा, जहां पर वैक्सीनेशन का डेमो किया जाएगा.
175 लोगों पर होगा वैक्सीनेशन का डेमो