लखनऊः उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल भी कोरोना से बचाव की लड़ाई में आगे आया. उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख का चेक सौंपा.
मुख्यमंत्री राहत कोष में उत्तर रेलवे के डीआरएम ने दिया एक लाख का चेक - कोरोना से बचाव
उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल भी कोरोना से बचाव की लड़ाई में आगे आया. उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख का चेक सौंपा.
डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय रेल की दृष्टि से प्रत्येक देशवासी सहित सभी रेलकर्मियों के लिए यह गौरव की बात है. इस विशेष दिवस पर हम सभी सामूहिक रूप से संकल्प करें कि हम सभी अपने सम्मिलित प्रयासों और सहभागिता से इस महामारी पर विजय प्राप्त करके राष्ट्र के नवनिर्माण एवं प्रगति की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के कारण भारतीय रेल पर यह मंडल अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है और मंडल अपने गौरव तथा प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रत्येक परिस्थिति के साथ सामंजस्य बनाकर सदैव राष्ट्र के साथ कदमताल मिलाकर अपनी सर्वोच्च सेवाएं प्रदान करता रहा है.