अमेठी में रविवार को गौरीगंज जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय पर संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सपा कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर ने संविधान में अमीर गरीब छोटे बड़े सभी के लिए एक वोट का प्राविधान किया था. उन्होंने गरीबों अनुसूचित जाति एवं पिछड़े समाज को विकास की मुख्य धारा में लाने के उनके प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता है.
यूपी में मनाया गया बाबा आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस
19:56 December 06
अमेठी में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
19:39 December 06
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया गोष्ठी का आयोजन
वाराणसी के जंसा गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समरसता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने गोष्ठी का आयोजन किया. इस अवसर पर अखिल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जंसा नगर इकाई के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विभाग प्रमुख विनय पांडे ने कहा की बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का पालन करें और उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करें.
18:45 December 06
अयोध्या में बाबासाहेब की जीवनी पर विचार गोष्ठी का आयोजन
अयोध्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने महान बोधिसत्व और संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर सादगी पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की. सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की कर उन्हें नमन किया. इसके बाद बाबासाहेब की जीवनी पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया गोष्ठी में वक्ताओं ने किया.
18:37 December 06
मुजफ्फरनगर में सपाइयों ने मनाया बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस
मुजफ्फरनगर में आज सपा कार्यालय पर सपा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सपाइयों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनको याद करते हुए पुष्प मालाओं से श्रद्धांजलि अर्पित की. सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा की दबे कुचले वंचितों को संविधान में समान अधिकार दिलाने का श्रेय केवल बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को ही हमेशा दिया जाएगा.
18:31 December 06
महामना के बगिया में डॉ. अंबेडकर को याद किया गया
वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईएमएस स्थिति के एन उडुप्पा सभागार में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 64वां महापरिनिर्वाण दिवस बीएचयू बहुजन ईकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि कर और दीप प्रज्वलित कर की गई. महामना के बगिया में डॉ. अंबेडकर को याद किया गया सभी ने उनके किए गए कार्यों को स्मरण किया और देश के लिए उनके योगदान को याद किया.
18:30 December 06
मथुरा में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस
मथुरा के वृंदावन में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया. मथुरा मार्ग स्थित अम्बेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उनके अनुयायियों के साथ साथ बसपा एवं मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. जहां उपस्थितजनों ने डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके द्वारा देश और समाज के हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
16:41 December 06
डॉ. भीमराव आंबेडकर को आज देश दे रहा है श्रद्धांजलि
आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का चौंसठवां महापरिनिर्वाण दिन है और कृतज्ञ राष्ट्र आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर को दुनिया अर्थ, विधि, सामाजिक न्याय, राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनकी दूरगामी दृष्टिकोण और गहन शोध के लिए जानती है.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है. देशभर में बाबासाहेब के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया जा रहा है. उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, भूपेश बघेल, मायावती समेत अन्य राजनेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की.