उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ग्राम पंचायत का डीपीआरओ ने किया निरीक्षण - जिला पंचायत राज अधिकारी

राजधानी लखनऊ के बीकेटी विकासखंड ग्राम पंचायत गुलालपुर का डीपीआरओ ने निरीक्षण किया. इस दौरान जांच में मिली कमियों पर डीपीआरओ ने कहा कि निर्माण सामग्री का सैंपल लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ग्राम प्रधान या सचिव दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

lucknow news
डीपीआरओ के निरीक्षण के दौरान खामियां मिली.

By

Published : Sep 1, 2020, 3:02 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की बीकेटी ग्राम पंचायत का जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरो) गिरीश चंद साहू ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गांव में कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में तमाम खामियां मिली, जिसके बाद उन्होंने निर्माण सामग्री की जांच के लिए नमूने लिए. उन्होंने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई गई, तो ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया
राजधानी लखनऊ के बीकेटी विकासखंड की ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्य और पूर्व में किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाना है. वहीं पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से शिकायतें की गई हैं. उसमें से बीते 10 अगस्त को इंदारा ग्राम पंचायत के सचिव अनिल कुमार को डीपीआरओ ने जांच के बाद कूड़ेदान की खरीद में 40 हजार रुपये का घपला करने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

इसके बाद अब सोमवार को डीपीआरओ गिरीश चंद्र साहू ने गुलालपुर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लगाई जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की. डीपीआरओ के मुताबिक देखने में ही निर्माण सामग्री ठीक नहीं लगी. इसलिए निर्माण सामग्री का सैंपल ले लिया गया है, जिसकी प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि ग्राम प्रधान या सचिव दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details