लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रविवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सोमवार को दिन भर जारी है. भयंकर बारिश का असर ट्रेनों के साथ ही बसों के संचालन पर भी पड़ा है. वंदे भारत समेत कई ट्रेनें सोमवार को घंटों देरी से अपनी मंजिल तक पहुंचीं. बारिश के कारण लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने जलभराव हो गया, जिससे यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई जोरदार बारिश के चलते रेलवे की पटरियां डूब गईं, जिससे ट्रेनों के संचालन पर बड़ा असर पड़ा. बाराबंकी के तो रेलवे यार्ड में सभी पटरियां पानी मे डूब गईं. पानी भरने के कारण रेलवे का ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम फेल हो गया. सुबह छह बजे के बाद से सभी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है. सिग्नल न मिलने के कारण वंदे भारत ट्रेन को भी स्टेशन के आउटर पर रोकना पड़ा. मैनुअल लिखा पढ़ी के बाद सिग्नल देकर ट्रेनों को धीमी गति से आगे के लिए रवाना किया जा रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जो सुबह सवा छह बजे गोरखपुर से चलती है और 10:25 पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचती है, लेकिन सोमवार को यह ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे की देरी से करीब 11:55 पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. तेज हो रही बारिश के चलते ट्रेन की स्पीड स्लो की गई, जिससे वंदे भारत भी लेटलतीफी का शिकार हुई. इसी तरह छपरा, हमसफर और इंटरसिटी जैसी ट्रेनों पर भी बारिश का प्रभाव पड़ा और यह भी ट्रेनें अपने तय समय से कई-कई घंटे देरी से संचालित हो रही हैं. ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि 'पटरियों पर पानी भर जाने से काफी समस्या हुई है. मुरादाबाद में कल से ही पटरियों पर पानी भरा था, जिससे ट्रेनों को रोक कर आगे के लिए रवाना किया गया. यही स्थिति सोमवार को ज्यादातर मंडलों में ट्रेन की पटरी पर हुई बारिश से जब पटरियां आगे नजर नहीं आ रही है तो ट्रेनों को सिग्नल नहीं दिया जा रहा है. रोककर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया जा रहा है. दर्जनों ट्रेनें बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं. ट्रेनों के अलावा बारिश से बसों का संचालन काफी प्रभावित हुआ. यात्रियों के अभाव में कई बस सेवाओं को निरस्त भी करना पड़ा. कई बसें राह चलते खराब भी हो गईं. इससे यात्रियों को दूसरी बस से रवाना करना पड़ा.
गरीब रथ एक्सप्रेस का रागौल स्टेशन पर होगा ठहराव : यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 12535/12536 अपडाउन लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ जंक्शन गरीबरथ एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के रागौल स्टेशन पर 11 सितंबर से ठहराव करने जा रहा है. रेलवे प्रशासन की तरफ़ से इसकी सूचना जारी कर दी गई है. लखनऊ जं. से रायपुर जाने वाली ट्रेन रागौल स्टेशन पर शाम 05.16 बजे पहुंचकर 05.18 बजे छूटेगी. वापसी में 12 सितंबर से रायपुर से चलने वाली ट्रेन मध्यरात्रि रागौल स्टेशन पर 12.56 बजे पहुंचकर 12.58 बजे छूटेगी.