लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में केंद्रीय नेताओं का दौरा शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी दौरा है. इस दौरे से यूपी में विधानसभा चुनाव का आगाज हो जाएगा.
माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए जुट गयी है. इसी परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भी देखा जा रहा है. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह का यूपी दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यूपी प्रवास पर रहने वाले हैं. इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष एक माह में दो बार लखनऊ प्रवास कर चुके हैं.
हाल ही मे उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी सफलता अर्जित की है. प्रदेश के 75 जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों में से 67 पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने जीत दर्ज की. 825 ब्लाॅक प्रमुख के पदों में से भाजपा के 648 ब्लॉक प्रमुख चुने गए हैं.
राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय कहते हैं कि पिछले चुनाव परिणामों को देखकर यह कहा जा सकता है कि पंचायत चुनाव सत्ता से प्रभावित होते रहे हैं. दूसरी बात पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं हुए हैं. इस जीत से भाजपा के लिए जनता, खासकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सकारात्मक संदेश गया है. पार्टी यही चाह भी रही थी.
चुनावों में मिली सफलता से गदगद भाजपा अब विधानसभा चुनाव में जुट गई है. संगठन ने इसके लिए पूरा खाका खींच रखा है. रणनीतिकारों द्वारा तैयार किए गए रोडमैप पर अगले आठ महीने भाजपा काफी मशक्कत करती नजर आएगी. इसी के तहत केंद्रीय नेताओं का यह दौरा भी देखा जा रहा है.