लखनऊ:कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में दिव्यांग समागम नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन विकलांग साथी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के कई बड़े शहरों समेत दिल्ली और बिहार के भी दिव्यांग प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की.
लखनऊ: दिव्यांग समागम कार्यक्रम का आयोजन, क्षमता निखारने पर जोर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में दिव्यांग समागम नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगों की क्षमताओं को उभारना है.
दिव्यांग समागम कार्यक्रम का आयोजन.
दिव्यांग समागम कार्यक्रम का आयोजन
- विकलांग साथी ट्रस्ट के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- आयोजन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की निदेशक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
- विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के असोसिएट उपाध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
- वही एवरेस्ट की बेटी के नाम से मशहूर पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा को दिव्यांग रत्न सम्मान से भी नवाजा गया.
- विकलांग साथी ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु कांत मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगों की क्षमताओं को उभारना है.
इस समागम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कवि आलोक सीतापुरी, शिवकुमार व्यास, डॉ राम कुमार चतुर्वेदी, पियूष त्रिवेदी पुत्तू, अंकित विशेष, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, बिंदु प्रभा, विष्णु कांत मिश्रा समेत कई अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया और अपनी अपनी कविताएं सुनाई.