लखनऊ:बीजेपी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर सरकार और संगठन के महत्वपूर्ण लोगों के साथ हुई. इस बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को यह टास्क दिया गया कि सरकार की उपलब्धियां और विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक जिला संगठन के माध्यम से पहुंचाई जाए. सभी जनप्रतिनिधि, जिनमें सांसद, विधायक, एमएलसी सहित अन्य लोग, अधिकारियों की कार्यशैली के साथ ही उनकी उपलब्धि और खामियों को लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट भी सभी जिलाध्यक्षों की तरफ से बनाकर उसे प्रदेश संगठन के माध्यम से प्रदेश सरकार तक पहुंचानी होगी.
जानकारी देते हुए संवाददाता. इसके अलावा जिलाध्यक्ष जिलों में वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन और सबसे समन्वय बनाकर काम करेंगे. मिशन 2022 को लेकर सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय रहे, इसको लेकर काम करने को लेकर सभी जिलाध्यक्षों को टिप्स दिए गए. इसके अलावा बैठक में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने और पार्टी के संगठनात्मक अभियान और सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने को लेकर भी चर्चा की गई.
सरकार तक पहुंचेगी बात-
- बीजेपी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सरकार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गोपनीय रिपोर्ट देंगे.
- किसी जनप्रतिनिधि या फिर अधिकारियों का काम ठीक नहीं है तो इसका भी जिक्र होगा.
- कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की भी जानकारी दी जाएगी.
- कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो इस बारे में भी सरकार और संगठन को रिपोर्ट दी जाएगी.
शिकायतों को लेकर प्रभारी मंत्री के माध्यम से, प्रदेश संगठन में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाई जाए.
बैठक में सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय पर हुई चर्चा
- बैठक में प्रदेश भर के आए सभी नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों का परिचय हुआ.
- संगठन के कामकाज और सरकार की उपलब्धियों को लेकर चर्चा हुई.
- बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि सरकार और संगठन या जिला संगठन और जो जिला प्रतिनिधि है, मंत्रियों के बीच में बेहतर समन्वय हो.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे.