लखनऊ:मामला राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली अंतर्गत आने वाले इम्लिहाखेड़ा गांव का है. यहां चचेरे भाइयों के बीच जमीन क लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि वह खूनी संघर्ष में बदल गया. इस विवाद में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज मोहनलालगंज सीएचसी में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने घायल पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
जमीन विवाद में चचेरे भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष - चचेरे भाइयों के बीच विवाद
यूपी की राजधानी लखनऊ में जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में एक पक्ष के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, चचेरे भाइयों में आपस में पहले से ही नहीं बनती थी. मुख्य मार्ग के किनारे जमीन पर घायल पक्ष ने पुआल रखा हुआ था. जिसे लेकर उनके चचेरे भाई गुरु और उसके बेटे लगातार धमकाते रहते थे. इसे लेकर ही गुरुवार को गुरु नामक व्यक्ति और उसके भाइयों और बेटों ने पीड़ित पर हमला कर दिया.
पीड़ित के भाई ने बताया कि मैं घर से बाहर था, जब दूसरे पक्ष ने घर पर हमला किया. हमले में भाई,भाभी और बच्चियां घायल हो गई हैं. जिन्हें पुलिस की मदद से मोहनलालगंज के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.