लखनऊ : विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत गुरुवार को सदन की कार्यवाही में विभागीय बजट पर चर्चा होगी. इसके अलावा प्रश्नकाल से लेकर शून्य प्रहर में अन्य विधाई कार्य संपादित किए जाएंगे. सदन की कार्यवाही में बुधवार को बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चर्चा की और विरोधी दल समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कृषि उद्यान सहित कई अन्य विभागों के विभागीय बजट पर चर्चा होगी. इसके अलावा अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा.
सदन की कार्यवाही में गुरुवार को सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सदस्य विभागीय बजट पर चर्चा करते हुए आगे बढ़ेंगे तो वहीं जनहित से जुड़े मुद्दों पर सदन में सवाल जवाब किए जाएंगे. बुधवार को सदन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री ने बजट पर चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'समाजवाद से देश का भला नहीं हो सकता. देश का भला रामराज्य से ही हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी पर खूब तंज कसे.'
नेता सदन ने कहा कि 'हर समस्या के दो समाधान होते हैं, भाग लो, या भाग लो, आज सदन में नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है, ये ऐसे हैं कि भाग लो. सीएम ने कहा कि हम पचीस करोड़ जनता के लिए इस सदन में बैठे हैं. कल नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि आप दावोस गये होते तो पचास लाख करोड़ का निवेश आ जाता, आखिर मान गये न कि निवेश आया है.'
नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि '2022 से पहले हमारी पार्टी ने लोक संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें 130 संकल्प शामिल किये गये. अब आप सब भी संकल्प पत्र घोषित करते हैं. कहा कि 2016 मे रियो डी जनेरियो के ओलंपिक खिलाड़ियों को आपने एक-एक करोड़ देने की घोषणा की थी, खैर छह महीने बाद सरकार से ही चले गये, बाद में हमारी सरकार ने उन खिलाड़ियों का सम्मान किया, आप सिर्फ घोषणा ही करते हैं, हम संकल्प करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में कर चोरी होती थी, इसके बहुत सारे नमूने आपको मिलेंगे, कैग की रिपोर्ट जैसी कई रिपोर्ट हैं. ये लोग कहते थे कि नोएडा कोई मुख्यमंत्री गया तो लौटता नहीं, नेता प्रतिपक्ष ने भी मान लिया था कि अब नहीं आऊंगा, मैंने कहा था की मैं वापस आऊंगा.'
यह भी पढ़ें : UP Budget Session 2023 : मुख्यमंत्री ने बजट पर अपने भाषण के दौरान नेता विरोधी दल पर खूब चलाए व्यंग्य बाण