लखनऊ : उत्तर प्रदेश पीपीएस एसोसिएशन ने रविवार को बैठक में नए अध्यक्ष और नई कार्यकारिणी का चुनाव कर लिया है. लंबे समय से खाली चल रही इस कुर्सी पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिनेश यादव को अध्यक्ष और एडिशनल एसपी राजेश सिंह को महामंत्री चुना है.
दिनेश यादव बने पीपीएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष - लखनऊ
उत्तर प्रदेश पीपीएस एसोसिएशन ने रविवार को बैठक का आयोजन किया. लंबे समय से खाली चल रही इस कुर्सी पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिनेश यादव को अध्यक्ष और एडिशनल एसपी राजेश सिंह को महामंत्री चुना है.
दिनेश यादव
दिनेश यादव ने ईटीवी से अपनी जिम्मेदारियों को साझा किया. वहीं कैसे सुधरेंगे उत्तर प्रदेश में पीपीएस का कैडर और अफसरों की दिक्कत के सवाल पर दिनेश यादव ने कहा कि कैडर का प्रबंधन कुछ शॉट टर्म है और कुछ लौंग टर्म है. दोनों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है. शॉट टर्म को शासन या डीजीपी कार्यालय से रखेंगे.
उन्होंने कहा कि जो पीपीएस का पिरामिड है, वो असंगत हो गया है, उसे ठीक करने की जरूरत है. इस संबंध में डीजीपी ने कमेटी बनाई है.