उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के दबाव में लगा महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन: दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह मंगलवार को कानपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उसके बाद वह लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का फैसला पूरी तरह से गलत है.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह.

By

Published : Nov 13, 2019, 1:57 AM IST

लखनऊः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दबाव में लिया गया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मंगलवार को कानपुर में इंटक के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह मंगलवार को कानपुर में इंटक के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. वापसी के दौरान वह लखनऊ पहुंचे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने वीवीआइपी गेस्ट हाउस पहुंचकर दिग्विजय सिंह का स्वागत किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का फैसला पूरी तरह से गलत है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए किया गया है.

'बेरोजगारी भाजपा शासन काल में और बढ़ी है'
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास इतना पैसा आ चुका है कि वह अब विधायकों की खरीद-फरोख्त का खेल शुरू करना चाहते हैं. इसीलिए महाराष्ट्र में लोकतांत्रिक सरकार चुने जाने का अवसर छीना गया है. विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के लिए मैदान खुला छोड़ दिया गया है.

इससे पहले उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के लिए भी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा बढ़ी है और अब कारखानों में उत्पादन भी घट गया है. इससे आने वाले दिनों में भारत का आर्थिक संकट और ज्यादा बढ़ेगा. यह सब कुछ मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details