लखनऊ: नए वर्ष 2020 से ठीक एक दिन पहले डीजीपी मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में आयोजित संवाद कार्यक्रम में डीजीपी ओपी सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात अधिकारियों के साथ हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में डीजीपी ओपी सिंह ने एलान किया कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन में संलिप्त रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को बैन किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस विभाग के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराध छिपे नहीं हैं. इसमें अपराधियों को सजा दिलाना हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी. सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ को सुरक्षित बनाना है. यह पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी.
साइबर क्राइम रोकना चुनौती भरा
यातायात के लिए 2019 में तमाम प्रयास किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अभी यातायात के क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है. यातायात एक बड़ी समस्या है. वर्ष 2020 में पूरी तरह से यातायात को बेहतर करना पुलिस विभाग के सामने बड़ी चुनौती है. जिस तरीके से हम टेक्नोलॉजी की मदद से अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं उतनी ही तेजी से अपराधी भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में हमें टेक्नोलॉजी को बेहतर करके अपराध पर लगाम लगाना होगा. साइबर अपराध व सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए लगातार प्रयास जारी है. 2019 में साइबर क्राइम और सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों को रोकना चुनौती भरा रहेगा.
ये भी पढ़ें- विधानसभा की कार्यवाही बैठक: SC/ST आरक्षण को 10 साल बढ़ाने का रखा गया प्रस्ताव
2019 की गिनाईं उपलब्धियां
कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने 2019 के पुलिस के कार्य की चर्चा करते हुए उपलब्धियां गिनाईं. डीजीपी ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में 75,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है. आने वाले दिनों में हम 42,000 और भर्तियां करने जा रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है. 61,000 सीधी भर्ती के लिए कार्यवाही चल रही है.