लखनऊ : तेलुगू एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. इंदिरानगर स्थित भूतनाथ मंदिर के सभागार में सात फुट की गंणेश प्रतिमा को सुंदर वस्त्रों और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. पूजा में मुख्य रूप से तेलुगू एसोसिएशन की ओर से केवीएसएन राव और लखनऊ में रहने वाले तमाम तेलुगू परिवार शामिल हुए. साथ ही बड़ी संख्या में लखनऊवासियों ने आयोजन में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान महिला मंडली ने गणपति के भजन गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया.
इस अवसर पर तेलुगू एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन रेड्डी ने कहा कि तेलुगू एसोसिएशन साल में चार आयोजन करता है. जिसमें गणेश पूजा, उगादि, रामनवमी और पिकनिक का आयोजन मुख्य रूप से शामिल है. कोविड के दौरान सभी कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए गए थे. कोराना पर नियंत्रण होने के बाद अब बंदिशें कम हो गई हैं. ऐसे में सारे आयोजनों को फिर से नऊ ऊर्जा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है. पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण के बाद गणेश जी की शोभा यात्रा निकाली गई.