लखनऊ: कोरोना काल में श्रद्धालुओं को राजधानी में ही कुंभ स्नान का पुण्य प्रदान कराने के उद्देश्य से गायत्री परिवार ने यहीं हरिद्वार के गंगा जल की व्यवस्था करा दी है. गायत्री परिवार ने राजधानी के अपने 9 गायत्री शक्ति पीठों पर हरिद्वार के गंगा जल और देव स्थापना करवाई है. गायत्री परिवार ने इस वर्ष अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिये हैं.
अब गायत्री शक्ति पीठों पर ही मिल सकेगा कुंभ स्नान का पुण्य - गंगा का पवित्र जल
कुंभ स्नान करने के इच्छुक श्रद्धालु राजधानी लखनऊ में ही हरिद्वार के गंगा जल से स्नान कर सकते हैं. इसके लिए गायत्री परिवार ने लखनऊ में ही हरिद्वार के गंगा जल की व्यवस्था करा दी है.
अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहप्रमुख चिन्मय पांड्य 9 जनवरी को राजधानी में थे. चिन्मय पांड्य, इन्दिरा नगर स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रमुख उमानंद शर्मा सहित परिवार के अन्य लोगों ने कुर्सी रोड, इन्दिरा नगर, दुगांवा, राजाजीपुरम सहित 9 गायत्री शक्ति पीठों पर हरिद्वार का गंगा जल और देव स्थापना की. परिवार के सहप्रमुख राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मिले.
परिवार के मीडिया प्रवक्ता उमानंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते भक्तों को हरिद्वार में गंगा स्नान करने बजाय गायत्री परिवार ने प्रदेश की राजधानी में ही गंगा जल की व्यवस्था कराके यहीं कुंभ स्नान के फल का उपाय सुझाया है. लोग चाहे तो यहीं हरिद्वार का गंगा जल प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी हो कि इस साल कुंभ स्नान हरिद्वार में पड़ रहा है. पहला स्नान मकर संक्रांति को होगा.