उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कद बढ़ा, महाराष्ट्र चुनाव के सह प्रभारी की मिली जिम्मेदारी - maharashtra assembly elections 2019

बीजेपी ने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है और उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी भी दी गई है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Aug 9, 2019, 3:04 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी दी है. ओबीसी समाज से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है और उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी भी दी गई है.

संवाददाता ने दी जानकारी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कार्यकर्ताओं में बेहद लोकप्रिय केशव प्रसाद मौर्य के यूपी बीजेपी अध्यक्ष होने के चलते 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली थी. ओबीसी समाज को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने और उन्हें वोट में तब्दील करने को लेकर बीजेपी की बड़ी जीत रही थी. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाने का फैसला लिया है. भारतीय जनता पार्टी के इस कदम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. भाजपा को केशव मौर्य के अनुभव का फायदा महाराष्ट्र में भी बीजेपी को होगा और वहां पहले से अधिक और शानदार जीत हो सकेगी.

पढे, लखनऊ कैंट से उपचुनाव लड़ सकते हैं राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह


भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पूर्व भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया है. निश्चित रूप से केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के अध्यक्ष बीजेपी की ऐतिहासिक जीत दिलाने में बड़ा योगदान रहा है. अब उनके अनुभव का लाभ महाराष्ट्र में भी पार्टी कार्यकर्ताओं को होगा और पार्टी की ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी.
-मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details