लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट 2021-22 की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस बजट से प्रदेश का बहुमुखी, चहुंमुखी और सर्वांगीण विकास होगा, जिससे उत्तर प्रदेश, सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा.
प्रदेश के सभी वर्गों के विकास और उत्थान का ख्याल
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट से एक नए युग की शुरुआत होगी. उत्तर प्रदेश का बजट विकास का नया मॉडल है. यह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की सरकार की मूल भावना को साकार करने वाला बजट है. इसमें प्रदेश केसभी वर्गों के विकास और उत्थान का ख्याल रखा गया है. यह एक ऐतिहासिक बजट है. इससे उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनेगा. मौर्य ने कहा कि बजट में जहां जन सरोकारों से जुड़ी सोशल सेक्टर की अनेक योजनाओं के संचालन की व्यवस्था की गई है तो वहीं प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए भरपूर धनराशि का इंतजाम किया गया है.
एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट से प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के निर्माण में गति आएगी. इसके साथ ही गांवों में सड़कों का जाल बिछेगा. उन्होंने कहा कि बजट से प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा. पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा.