लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के एक ट्वीट की आज हर तरफ चर्चा की जा रही है. डिप्टी सीएम ने आज ट्वीट करते हुए लिखा कि संगठन सरकार से बड़ा है, संगठन ही सर्वोपरि है. जैसे ही उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग उनके भावी प्रदेश अध्यक्ष होने को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम के इस ट्वीट के कई मायने हैं. उनका कहना पूरी तरह से स्पष्ट है. तमाम सरकारें बनाने का काम संगठन के स्तर पर ही होता रहा है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किसी नए नेता की ताजपोशी के बीच डिप्टी सीएम का यह ट्वीट सियासी संदेश भी देने वाला कहा जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि आज गाजियाबाद में हुई भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में डिप्टी सीएम ने अपने भाषण में कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है. संगठन के स्तर पर किए जाने वाले कामकाज के दम पर ही सरकारों का निर्माण होता है. डिप्टी सीएम के संगठनात्मक भाषण के बाद आए उनके ट्वीट को तमाम तरह से देखा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भी देखा जा रहा है. जिस प्रकार 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव मौर्य के रहते हुए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हुई थी. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष जैसी जिम्मेदारी सौंप सकती है. हालांकि कुछ दिनों पहले उन्हें उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता सदन की भी जिम्मेदारी मिली है. इसके बाद भी सरकार में वह उप मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर जल्द ही किसी नेता के घोषित करने वाली है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है. पिछले दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई थी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर भी बातचीत हुई थी. अब देखना है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में संगठन की जिम्मेदारी किसे देती है.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी का सिर कलम करने वाले को दो करोड़ के इनाम का ऐलान
सूत्र के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की जल्द घोषणा की जा सकती है. इसमें भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में किसी ब्राह्मण या दलित वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष का चयन कर सकती है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वोट बैंक (backward vote bank) को देखते हुए भी पार्टी इस वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है.
यह भी पढ़ें- लुक आउट नोटिस के बारे में जानें सबकुछ, क्या गिरफ्तारी भी अनिवार्य है