उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण - डिजिटल लाइब्रेरी

यूपी सरकार ने छात्र-छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात दी है. इसका लोकार्पण बुधवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया.

etv bharat
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.

By

Published : Oct 28, 2020, 9:34 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को एक उत्कृष्ट श्रेणी की पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात दी है. इसका लोकार्पण बुधवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने छात्रों के हितों का सदैव ध्यान रखा है. यह डिजिटल लाइब्रेरी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल है. यह देखा गया है कि सभी कॉलेज और अधिकांश छात्र महंगे जर्नल्स, ई-बुक और कई पुस्तकें महंगी होने के कारण खरीदने में असमर्थ होते हैं. अब डिजिटल लाइब्रेरी से उनकी इस समस्या का निदान हो सकेगा.

छात्र निःशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे डिजिटल लाइब्रेरी
उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के वैश्विक प्रकोप से पूरी दुनिया में विकास की गति धीमी पड़ गई है. ऐसे समय में युवा पीढ़ी को विकास की नई गति को वास्तविकता के धरातल पर उतारने का बीड़ा उत्तर प्रदेश सरकार ने उठाया है. उन्होंने कहा कि किसी भी विषय में प्रदेश के सर्वोत्तम शिक्षक के व्याख्यान इस लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षक द्वारा तैयार की गई ई-पाठ्य सामग्री को छात्र निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details