लखनऊ:प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. कोविड पॉजिटिव होने के बाद से दिनेश शर्मा होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. पिछले कई दिनों से होम आइसोलेशन में रह रहे दिनेश शर्मा को अस्वस्थता महसूस हुई तो उन्होंने अस्पताल जाने का निर्णय लिया है. ट्वीट करके उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है.
डिप्टी CM दिनेश शर्मा को SGPGI में कराया गया भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव - लखनऊ खबर
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा कि ईश्वर की अनुकंपा से स्वस्थ होकर पुनः दोगुनी ऊर्जा से संपूर्ण प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हो सकूंगा.
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि विगत दिनों मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की निगरानी पर ही मैं घर पर ही आइसोलेट था. बेहतर चिकित्सीय आवश्यकताओं के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है. डॉ दिनेश शर्मा ने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी की शुभकामनाओं से प्रदेश में शीघ्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबल नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकेगी. ईश्वर की अनुकंपा से स्वस्थ होकर पुनः दोगुनी ऊर्जा से संपूर्ण प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हो सकूंगा.
बता दें डॉक्टर दिनेश शर्मा की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं. उनका भी इलाज चल रहा है.