लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नववर्ष 2020 के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की मंगल कामना की है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश को देश का एक विकसित और अग्रणी राज्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं मंगलवार को शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी. राज्य की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इनसे प्रदेश की जनता के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है. युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी शुरू हो रहे हैं.
राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं तथा नौजवानों की प्रगति और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. नववर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में नई योजनाओं और कार्यक्रमों के संचालन के साथ ही जनसमस्याओं के निस्तारण की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 प्रदेशवासियों और देशवासियों के लिए मंगलकारी साबित हो उसकी मंगलकामना है. उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बने और प्रगति की राह पर अग्रसर रहे यही कामना है.
डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं साल 2020 के आगमन के अवसर पर डिप्टी सीएम ने अपने सभी मित्रगणों, सांसद, विधायक, सभी जनप्रतिनिधियों और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई दी.
देश दुनिया में उत्तर प्रदेश प्रगति की राह पर आगे बढ़े और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से देश आगे बढ़ रहा है. वैसे ही लगातार प्रगति करते रहे और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की राह पर आगे बढ़े, यही मंगल कामना है. अपने इष्ट देव से प्रार्थना करता हूं कि मेरा प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बने और मेरा देश शक्तिशाली देश, दुनिया में बने.
केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नववर्ष 2020 पर देशवासियों के सुख समृृद्धि की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी. अखिलेश यादव ने अपने बधाई संदेश में उम्मीद जताई है कि किसानों, गरीबों, श्रमिकों और नौजवानों के जीवन मे सुखद परिवर्तन आएगा और महिलाओं, बच्चियों के सम्मान की सुरक्षा की व्यवस्था होगी.
पूर्व सीएम ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने नव वर्ष के बधाई संदेश में सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नव वर्ष 2020 में अन्याय, अनीति और अहंकार पर अंकुश लगेगा और जनविरोधी नीतियां अस्वीकार होगी. लोकतंत्र तथा संविधान का नए साल में सम्मान होगा और सामाजिक सद्भाव तथा सौहार्द के लिए स्वस्थ वातावरण बनेगा.
मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं नए साल 2020 के आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेशवासियों को भारत परिवार को शुभकामनाएं दी. वहीं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने 2020 की प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि अगले वर्ष आने वाले समय में हमारा प्रदेश देश में पहला प्रदेश बने और हमारा देश दुनिया में नंबर वन देश बने.