उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Deputy CM Brajesh Pathak ने कहा, सिनेमा के माध्यम से बच्चे अच्छी चीजें भी सीख सकते हैं - फिल्म अभिनेता व टीवी कलाकार सुदेश बेरी

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 12वीं अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कहा कि हमारे देश में कई अच्छी फिल्में बच्चों पर आधारित बनी हैं, इन्हें दिखानी चाहिये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 7:37 PM IST

लखनऊ :हम बचपन में जो देखते हैं वही आगे जाकर बनने की इच्छा रखते हैं. बच्चों को सिखाने के लिए सिनेमा एक बेहतर माध्यम है, इसके माध्यम से हम बच्चों को अच्छी चीज को सिखाने के साथ उन्हें बुरी चीजों से भी दूर रख सकते हैं. हमारे देश में कई अच्छी फिल्में बच्चों पर आधारित बनी हैं, जिन्हें हर अभिभावकों को बच्चों को एक बार जरूर दिखाना चाहिए और उसके पीछे जुड़े प्रसंगों और जानकारियों को साझा करना चाहिए. जिससे बच्चे स्कूल के माध्यम से दिए जाने वाले संदेश को आसानी से समझ सकें और उसे अपने जीवन में पालन करें. यह बात यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक निजी स्कूल में 12वीं अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कही.

बता दें कि इस फिल्मोत्सव में विभिन्न देशों के करीब 10 हजार से अधिक विद्यार्थी व अभिभावक हिस्सा ले रहे हैं. यह फिल्म उत्सव 9 दिन तक आयोजित होगा. स्कूल के संस्थापक मैनेजर डॉ जगदीश गांधी ने बताया कि इस फिल्म उत्सव में विश्व की 104 देशों की 543 फिल्में बच्चों को दिखाई जाएंगी. सभी फिल्में बाल फिल्म हैं, जिसमें बच्चों को जानकारियां व कहानियां सीखने को मिलती हैं. इस अवसर पर फिल्म अभिनेता व टीवी कलाकार सुदेश बेरी ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से बच्चों में नैतिकता का विकास होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से बच्चों को न केवल अपने देश बल्कि देश दुनिया के बाहर की चीजों के बारे में भी सीखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करना ही अपने आप में एक बड़ा काम है.

यह भी पढ़ें : UP Nagar Nikay Chunav 2023 : बृजलाल खाबरी बोले, निकाय चुनाव में मजबूत प्रत्याशी देगी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details