लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की जद में आकर दम तोड़ने वाले कर्मियों के परिजनों को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. बुधवार को जारी बयान में आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये सैकड़ों मौतें योगी सरकार की चुनावी जिद का परिणाम हैं. कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव कराने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गांव-गांव तक महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि सीएम की जिद की वजह से सैकड़ों परिवारों का जीवन खतरे में है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने बरती लापरवाही