उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी में संक्रमित होकर दम तोड़ने वालों के आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी की मांग - आम आदमी पार्टी

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग की है. उन्होंने सीएम योगी पर गांव-गांव तक महामारी फैलाने का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह

By

Published : Apr 29, 2021, 12:32 AM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की जद में आकर दम तोड़ने वाले कर्मियों के परिजनों को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. बुधवार को जारी बयान में आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये सैकड़ों मौतें योगी सरकार की चुनावी जिद का परिणाम हैं. कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव कराने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गांव-गांव तक महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि सीएम की जिद की वजह से सैकड़ों परिवारों का जीवन खतरे में है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने बरती लापरवाही

सभाजीत सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट भी योगी सरकार को लताड़ चुका है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सही तरीके से निर्वाह नहीं किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की लापरवाही के कारण कई शिक्षामित्र, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि की मौत हो चुकी है और उनके परिवार के लोग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी, 1 करोड़ मुआवजे के अलावा संक्रमित लोगों के इलाज का पूरा खर्च दिए जाने की सरकार से मांग की है.

इसे भी पढ़ें-बस एक क्लिक पर मिलेगी लखनऊ के अस्पतालों में बेड की स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details