उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राखी पर दिल्ली की ट्रेनों में सीटें फुल, लखनऊ से भेजी गई बसें  

रक्षाबंधन पर दिल्ली से लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. प्रशासन ने लखनऊ से दिल्ली बसें भेजी हैं.

etv bharat
खनऊ से भेजी गई बसें

By

Published : Aug 10, 2022, 10:35 PM IST

लखनऊ:रक्षाबंधन पर इस बार ट्रेन से घर पहुंचने वालों की समस्याओं में इजाफा हो गया है. लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ की अधिकांश ट्रेनें पूरी तरह भर गई हैं. आधा दर्जन से ज्यादा ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें 150 के पार वेटिंग पहुंच गई है. बुधवार सुबह चारबाग आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट लेने पहुंचने वालों को मायूस होकर लौटना पड़ा.

ट्रेन में सीटें फुल होने के चलते आलमबाग बस स्टेशन पर दिल्ली के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 10 वातानुकूलित और 15 साधारण श्रेणी की अतिरिक्त बसें लगाई गईं, जो लखनऊ से दिल्ली जाएंगी. वहां से दिल्ली के कौशांबी बस स्टेशन पर लखनऊ के यात्रियों को लेकर वापस आएंगी. 9415049544 मोबाइल नंबर पर दिल्ली के लिए बसों की जानकारी ली जा सकती है.


लखनऊ-नई दिल्ली रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में 11 से 17 अगस्त तक सीटें पूरी तरह भरी हुई हैं. इनमें लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, तेजस, लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस, कैफियात, अयोध्या-दिल्ली वाया लखनऊ, गोरखधाम में वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं. आने वाले दिनों में शताब्दी और डबलडेकर में तकरीबन 100 सीटें रिक्त हैं.

यह भी पढे़ं:बुलंदशहर : 30 जुलाई से 3 अगस्त तक रक्षाबंधन को लेकर रोडवेज बसें लगाएंगी अतिरिक्त फेरे


ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण रोडवेज की बसें यात्रियों को काफी राहत दे रही हैं. यात्रियों को जब ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो सीधे बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करा रहे हैं या फिर प्रदेशभर में संचालित हो रहीं रोडवेज की बसों को पकड़ने के लिए सीधे बस स्टेशन पहुंच रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details