दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव रेप केस मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पर नाबालिग से दुष्कर्म और अन्य आरोप लगाए हैं. यहीं नहीं कोर्ट ने आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं.
उन्नाव रेप केस मामले में सीबीआई टीम लगातार छापेमारी कर रही है. कुलदीप सिंह सेंगर से सीतापुर जेल में भी पूछताछ की गई थी. साथ ही सीबीआई ने आरोपी विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की.
क्या है पूरा मामला
रायबरेली में पीड़िता की कार का एक्सीडेंट होने के बाद मामला फिर से सुर्खियों में आ गया. दरअसल, बीते दिनों रेप पीड़िता अपनी चाची, मौसी और वकील के साथ चाचा से मिलने उन्नाव से रायबरेली जा रहे थे. इस दौरान नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से रेप पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई.
प्रदेश सरकार ने एक्सीडेंट मामले को सीबीआई के हवाले करते हुए जांच का आदेश दिया. इस सड़क हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. पीड़िता और उसके वकील को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया था. मामले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान में लेते हुए केस की सुनवाई दिल्ली में करने के लिए कहा.