उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे, जानिए क्या है कार्यक्रम - भारतीय जनता पार्टी न्यूज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह लखनऊ और यूपी में प्रस्तावित विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 9:45 PM IST

लखनऊ : राजधानी के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 सितंबर (शुक्रवार) को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. वे इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भाग भी लेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह शासन प्रशासन के साथ बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे. राजनाथ सिंह इसके पहले कई बार लखनऊ दौरे पर आ चुके हैं.


भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम 6 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा. एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री सीधे कालीदास मार्ग आवास जाएंगे. अगले दिन 16 सितंबर को सुबह 11 बजे इंदिरा नगर सेक्टर 25 में खुर्रम नगर पुल और उसके बाद पॉलिटेक्निक चौराहे पर बन रहे मुंशी पुलिया ओवरब्रिज की कार्य प्रगति का अवलोकन करेंगे. इसके उपरांत गोमतीनगर में बन रहे उच्च स्तरीय रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे. गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से 5 ए कालिदास मार्ग आवास वापस जाएंगे.



शाम 4 बजे चौक के ज्योतिबा फुले लॉन में अंबर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत शाम 5 बजे आवास के लिए रवाना होंगे. अगले दिन 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लॉन्च रिले कार्यक्रम के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 10:30 बजे सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और अपराह्न् 2 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details