लखनऊ : प्रदेश में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ में डेंगू डेडीकेटेड अस्पताल हर जिले में खोलने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में डेंगू के लिए डेडीकेटेड अस्पताल बनाने की शुरूआत कर दी है. कोरोना काल में जिन अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया था. वही अस्पताल डेंगू के लिए डेडीकेटेड अस्पताल होंगे. हर अस्पताल के लिए डॉक्टर और स्टाफ की व्यवस्था के साथ एक नोडल अफसर भी तैनात किया जाएगा.
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा (Principal Secretary Medical Health and Family Welfare Partha Sarathi Sen Sharma) ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया है. सभी मंडलीय अपर स्वास्थ्य निदेशकों, सीएमओ, सीएमएस को भेजे आदेश में कहा गया है कि कोविड के दौरान जिन अस्पतालों को चिन्हित करते हुए वार्ड तथा बेड विकसित किए गए थे. वे फिलहाल खाली हैं. ऐसे अस्पतालों को डेंगू चिकित्सालय नामित करते हुए उन वार्डों और बैड का प्रयोग डेंगू रोगियों के लिए किया जाए.