उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कच्चे मकान की गिरी दीवार, मलबे में दबकर युवती की मौत - accident in lucknow

लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. मलबे में दबकर एक युवती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही युवती की मां की मौत हो गई थी. पूरा परिवार गमजदा था, वहीं अगले ही दिन दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मचा है.

दीवार गिरने से युवती की मौत
दीवार गिरने से युवती की मौत

By

Published : Jan 23, 2021, 9:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से कमरे में सो रही युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन घायल युवती को लेकर आनन-फानन में निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि घटना के एक दिन पहले उस युवती की मां की मौत हुई थी, वहीं अगले ही दिन बेटी की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, आलमबाग थाना क्षेत्र के भिल्लावां स्थित मकान नंबर 551क-54 में अनिल अपने परिवार के साथ रहते हैं. अनिल ने बताया कि एक दिन पूर्व उनकी पत्नी का देहांत हो गया था. पूरा परिवार शोकाकुल में था. रात में सभी लोग घर में आंगन में बैठे हुए थे. उनकी बड़ी बेटी 22 वर्षीय नेहा घर के कमरे में सो रही थी. इसी दौरान कमरे की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई. जिसमें नेहा दब गई.

पिता ने बताया कि घर के अंदर की दीवार गिरने से घर में हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी लगते ही मोहल्ले वाले भी पहुंच गए. लोगों ने आनन-फानन में मलबा हटाकर नेहा को बाहर निकाला गया. परिजनों ने उसको एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतिका के चार भाई एक बहन हैं. अमीषा, आशीष व हर्षित में सबसे बड़ी थी. वहीं बताया गया है कि मृतिका की मां एक दिन पूर्व ही कैंसर की बीमारी से मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details