लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मुबारकपुर गांव के पास शनिवार को युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में दुपट्टे से पेड़ पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के काकोरी थाना क्षेत्र की है.
संदिग्ध परिस्तिथियों में मिला युवक का शव - लखनऊ में मिला युवक का शव
राजधानी लखनऊ में संदिग्ध परिस्तिथियों में युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटकता मिला. परिजनों ने बताया कि वह लाॅकडाउन के बाद से बेरोजगार था.
संदिग्ध परिस्तिथियों में मिला युवक का शव.
थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी 19 वर्षीय मनीष कुमार रावत का शव पेड़ से लटकता मिला. परिजनों ने बताया कि वह लाॅकडाउन के बाद से बेरोजगार था. इधर-उधर घूमकर समय व्यतीत करता था. शुक्रवार शाम से ही वह घर से लापता था. इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है.