उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: धर्मगुरु और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दफन हो सका कोरोना संक्रमित मरीज का शव - प्रशासन और धर्मगुरु के हस्तक्षेप के बाद शव को दफनाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद उसके शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया. हालांकि प्रशासन और मुस्लिम धर्मगुरू के हस्तक्षेप के बाद शव को दफनाया गया.

कोरोना मरीज का शव किया गया दफन.
कोरोना मरीज का शव किया गया दफन.

By

Published : Apr 17, 2020, 9:59 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमित वृद्ध की इलाज के दौरान मौत के बाद शव दफनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इसके बाद प्रशासन और मुस्लिम धर्मगुरु खालिद राशिद के हस्तक्षेप के बाद देर रात शव को कब्रिस्तान में दफन किया जा सका. फरंगी महली ने स्थानीय लोगों के इस रवैये को अफसोसजनक बताते हुए सभी से अपील की है कि किसी भी मरने वाले व्यक्ति के अंतिम संस्कार में बाधा न डालें.

मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने कहा कि कोविड-19 की वजह से लखनऊ में बुधवार को हुई पहली मौत अफसोसनाक है. उससे अफसोसनाक बात यह है कि कब्रिस्तान के पास रहने वाले कुछ लोगों ने शव दफनाने को लेकर विरोध किया. हम सबको समझना चाहिए, चाहे जिस किसी मजहब को हम मानते हों कि ईश्वर, अल्लाह, भगवान हम सबसे नाराज हो गया. जिसकी वजह से हम सब एक बीमारी के चलते घरों में रहने के लिए मजबूर हैं, लिहाजा उसको मनाने के लिए हम सबको एक दूसरे का साथ देते हुए इंसानियत के मजहब को बचाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिस भी धर्म के शख्स की मौत होती है, तो उसको उसी के धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार करना चाहिए. बीती रात की घटना पर दोनों ही मजहब के लोगों ने विवाद खड़ा करने की कोशिश की थी. इसके बाद प्रशासन और हम सबके के हस्तक्षेप के बाद देर रात मृतक को दफन किया गया. मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने कहा कि अगर इस बीमारी की वजह से किसी भी शख्स की मौत होती है तो हर किसी की जिम्मेदारी बनती है कि वह इसमें विरोध खड़ा न करें.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details