लखनऊ : राजधानी में रविवार सुबह अचानक लापता हुए दूध कारोबारी के बेटे का रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने बताया कि सुमित रविवार सुबह से लापता था. शाम के वक्त मोहल्लेवालों ने उसे देखा था. उसके बाद से वह नहीं मिला. रातभर उसको तलाश किया गया. सोमवार को उसका शव रेलवे लाइन के किनारे सेक्टर एफ के पास पड़ा मिला. लोगों ने शव देखकर घरवालों को जानकारी दी. फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ के कानपुर रोड के रहने वाले छात्र सुमित यादव (17 वर्ष) का शव रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला. उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान हैं. घरवालों ने उसकी शिनाख्त करते हुए पुलिस को सूचना दी. घरवालों ने पिटाई के बाद हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका जताई है. सुमित के बहनोई अंकुर ने बताया कि सुमित के शरीर पर काफी चोट के निशान मिले हैं. उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट मिली है. शरीर पर पिटाई के काले निशान मिले हैं. उसके पैरों को देखकर लगा कि उसकी हत्या करके शव को घसीटते हुए फेंका गया है. हालांकि प्रथमदृष्या पुलिस पूरे मामले को हादसा बता रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पीएम के आधार पर पुलिस कारवाई की जाने की बात कह रही है.
एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह के मुताबिक एलडीए कॉलोनी निवासी विनय यादव का राजेंद्रनगर में दूध का कारोबार है. उनका बेटा सुमित रविवार को अचानक कहीं लापता हो गया था. जिसका शव आज रेलवे लाइन के किनारे मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी. परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपी की भी जांच की जा रही है.
Dead body found on railway line : लापता दूध कारोबारी के बेटे की हत्या की आशंका, पुलिस को पीएम का इंतजार
कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी निवासी विनय यादव का राजेंद्रनगर के बेट सुमित का शव (dead body found on railway line) सोमवार को सेक्टर एफ में रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला. प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को हादसा बता रही है. वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
ो