उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन की हकीकत जानने सड़कों पर उतरीं DCP - डीसीपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा

यूपी की राजधानी लखनऊ में डीसीपी ने लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. डीसीपी खुद सड़कों पर उतरीं और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया. साथ ही डीसीपी ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए.

लखनऊ ताजा समाचार
लॉकडाउन की हकीकत जानने के लिए डिप्टी कमिश्नर निकले ग्राउंड पर

By

Published : May 15, 2020, 2:03 PM IST

लखनऊ: कोविड-19 का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके मद्देनजर शासन ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शालिनी सिंह लॉकडाउन की हकीकत जानने के लिए सड़कों पर उतरीं. डीसीपी को अचानक ग्राउंड पर देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.

डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
इस दौरान डीसीपी ने कई बैरिकेडिंग पर खड़े पुलिसकर्मियों से बात की. साथ ही उनको निर्देशित किया कि पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि शासन ने जो निर्देश जारी किए हैं, उनका पालन हो. साथ ही जो भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे, उसका चालान काटकर उसे वापस लौटा दें.


इसे भी पढ़ें:अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786


डीसीपी शालिनी सिंह ने कहा कि यदि आवश्यक काम से कोई व्यक्ति बाहर जा रहा है. साथ ही वह मेडिकल से संबंधित काम है या खाने-पीने की वस्तुओं की सामग्री की सप्लाई से संबंधित है, तो उन व्यक्तियों को जाने दिया जाए. साथ ही कृषि संबंधी सामान ले जा रहे हैं या लेने जा रहे हैं उन व्यक्तियों को छोड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details