उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठगों का आतंक, 2 लोग के खाते से उड़ाए 3 लाख - क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर क्राइम के दो मामले सामने आए हैं. जालसाजों ने दो लोगों के खातों से तीन लाख से ज्यादा रुपये उड़ा लिए. पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित इलाके की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साइबर क्राइम.
साइबर क्राइम.

By

Published : Jan 6, 2021, 1:40 PM IST

लखनऊ:राजधानी मेंसाइबर क्राइम का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जालसाजों ने अपना गिरोह इतना सक्रिय कर रखा है कि वह हर छोटी-बड़ी चीजों को हैक कर लोगों के खातों से पैसा निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला राजधानी में सामने आया है, जिसमें एक युवक को ऑनलाइन पिज्जा मंगाना भारी पड़ गया. जानकारी के मुताबिक रविवार को पिज्जा मंगवाने के लिए वेद प्रकाश के बेटे ने एक ऑनलाइन नंबर मिलाया, जिसका नंबर था (9593812882) लेकिन यह नंबर पिज्जा की शॉप पर न लगकर साइबर जालसाज के पास लग गया. इसमें जालसाज ने ऑर्डर कंफर्म करने के लिए युवक द्वारा अकाउंट से 5 रुपये भेजने को कहा. इसके बाद उन्होंने जालसाज से बात करते हुए ओटीपी भी साझा कर लिया. ओटीपी साझा करने के दौरान ही साइबर जालसाज ने इलाहाबाद बैंक खाते से 24000 रुपये पार कर दिए.

जामताड़ा बन रहा लखनऊ
वेद प्रकाश के मुताबिक बेटे ने रविवार को 198 रुपये का पिज्जा मंगवाने के लिए गूगल से ऑनलाइन नंबर निकाला और उस पर फोन किया. लेकिन वह नंबर पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का न होकर साइबर जालसाज का निकला. जबसाइबर जालसाजी का शिकार हुए युवक ने दोबारा ऑनलाइन बैंक का नंबर निकाला, तो वह भी साइबर जलसाज का ही निकला. जिसके बाद जालसाज ने युवक से एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा. ऐसा करते ही वेद प्रकाश के खाते से दो बार में 2 लाख और निकल गए. साथ जालसाज ने उनके खाते में महज 180 रुपये ही छोड़े हैं.

आलमबाग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि एक शिकायती पत्र आया था, जिसमें ऑनलाइन ठगी का मामला है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसको साइबर क्राइम को फॉरवर्ड कर दिया है. साइबर क्राइम के आधार पर आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बगैर शॉपिंग बिल आया 84 हजार
ऐसा ही मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला है, जहां साल भर पहले से दीप्ति पांडे नामक महिला के पास साइबर जालसाज द्वारा फोन कर क्रेडिट कार्ड बनवाने को कहा जा रहा था, लेकिन उनके द्वारा नहीं बनवाया गया. लगातार फोन आने पर उन्होंने जब क्रेडिट कार्ड बनवाया. उसके बाद ही उसका बिल उनके पास 84000 रुपये पहुंच गया. खास बात यह है कि दीप्ति ने क्रेडिट कार्ड को खोला तक नहीं, बावजूद इसके कार्ड का बिल 84000 कैसे आया. फिलहाल दीप्ति पांडे ने सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले पर भी साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details