लखनऊ:राजधानी में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है.नया मामला एडीजी साइबर क्राइम राम कुमार वर्मा से संबंधित है, जिनकी फोटो, पद और नाम का इस्तेमाल कर साइबर जालसाजों ने उनकी फेसबुक आईडी बनाई. बेखौफ जालसाज ने कई पुलिस अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें दोस्त भी बना लिया. मामले की जानकारी होने पर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. साइबर क्राइम सेल के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
जालसाजों ने ADG साइबर क्राइम को बनाया निशाना
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. जालसाज ने एडीजी साइबर क्राइम की ही एक फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
दारोगा ने देखी फर्जी आईडी, पड़ताल में फर्जी निकली
साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर मुस्लिम खां के मुताबिक बीते दिनों सिपाही प्रभाग गुप्ता सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी कर रहा था. इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर एडीजी साइबर क्राइम सेल राम कुमार वर्मा की आईडी दिखी. कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी फ्रेंड लिस्ट में जुड़े हुए थे. आईडी देखकर प्रोफाइल चेक की, तो उसे कुछ शक हुआ. इसके बाद उसने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने एडीजी को इस बारे में अवगत कराया. उन्होंने ऐसी आईडी बनाने से इंकार किया. इस पड़ताल में आईडी फर्जी निकली.
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
साइबर क्राइम थाने में अज्ञात साइबर जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर मुस्लिम खां ने बताया कि आईपी एड्रेस और लोकेशन के आधार पर साइबर जालसाज के बारे में पड़ताल की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.