उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गर्मी में सब्जियों के दाम बढ़ने से ग्राहक परेशान

राजधानी में गर्मी की शुरुआत के साथ फल एवं सब्जियों की कीमतों में उछाल आ गया है. फल-सब्जियों के बढ़ते दाम का सीधा असर खरीदारों की जेब पर पड़ रहा है, जिसके चलते रसोई का बजट गड़बड़ा गया है.

By

Published : May 31, 2019, 8:31 PM IST

सब्जियों की बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहक चिंतित हैं

लखनऊ:मई महीने में जिस तरीके से गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है. तापमान लगभग 44 से 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. इस भीषण गर्मी के कारण राजधानी में हरी सब्जियां इस कदर महंगी हो गई हैं, कि फलों को टक्कर दे रही हैं. मई महीने के अंत तक सब्जियों के भाव ने आग उगलना शुरु कर दिया है. लोगों का कहना है कि गर्मी आते ही सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं, जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

सब्जियों की बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहक चिंतित हैं.

सब्जियों के भाव में आया उछाल...

  • बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ गर्मी में बढ़े हुए सब्जी के दामों ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है.
  • किसानो के साथ ही आम जनता भी सब्जी के बढ़े हुए दामों से काफी परेशान नजर आ रही है.
  • गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, सब्जी के दामों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

ग्राहकों का छलका दर्द...

  • ग्राहक बेचा लाल चौरसिया ने बताया जब-जब चुनाव हुए हैं, उसके बाद रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम और महंगाई बढ़ जाती है.
  • सब्जियों के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़ जाते हैं, आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ती है.

राजधानी लखनऊ के निगोहा बाजार में आम जनता से सब्जी के बढ़े हुए दामों के बारे में पूछा गया, तो उनका कहना है कि हर साल गर्मी में सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details