लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है. अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. सोमवार को मिर्जापुर, मथुरा, लखनऊ, कानपुर महानगर, आगरा, बिजनौर, शिकोहाबाद में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई.
राजधानी लखनऊ में सामान्य से अधिक तापमान
रविवार को लखनऊ और बरेली संभाग में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई जबकि मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई. वाराणसी और इलाहाबाद में तापमान में कमी हुई. राजधानी लखनऊ में तापमान सामान्य से अधिक रहा जबकि कानपुर, आगरा, झांसी और वाराणसी में तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. लखनऊ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले चौबीस घंटे का पूर्वानुमान