उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पीएम मोदी के संबोधन के बाद दुकानों पर उमड़ी भीड़ - पीएम नरेन्द्र मोदी

कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर शासन और प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम भी उठाए जा रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद राजधानी लखनऊ की कई दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी.

lucknow latest news
दुकानों पर लगी लोगों की भीड़.

By

Published : Mar 24, 2020, 11:55 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की. वहीं प्रधानमंत्री के इस संबोधन के बाद चौक के अकबरी गेट क्षेत्र की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई. मेडिकल स्टोर और किराना जैसी दुकानों पर लोग सामान खरीदने उमड़ पड़े.

दुकानों पर लगी लोगों की भीड़.

दरअसल पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपना ध्यान रखिए, अपनों का ध्यान रखिए. आत्मविश्वास के साथ कानून, नियमों का पालन करते हुए पूरी तरह संयम बरतते हुए विजय का संकल्प करते हुए हम सब इन बंधनों को स्वीकार करें. इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details