लखनऊ:प्रदेश के कारागारों में सजा काट रहे कुख्यात अपराधियों को लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी किए हैं. इसके अंतर्गत अब अपराधियों की रिमांड और ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी. वहीं रिमांड और ट्रायल के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
अपराधियों को पहले ले जाना पड़ता था न्यायालय
इससे पहले कैदियों को रिमांड और ट्रायल के लिए पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में जेल से न्यायालय ले जाना होता था. इसमें गार्डस और स्कोर्ट्स रूल्स के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाना पड़ता था.