उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन की आड़ में आपराधिक तत्व फैला सकते हैं गड़बड़ी- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर - किसान आंदोलन की आड़ में गड़बड़ी

कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कुछ आपराधिक तत्व गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं. राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.

प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार

By

Published : Dec 14, 2020, 6:34 PM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियों ने भी अलग-अलग अंदाज में प्रदर्शन किया. राजधानी लखनऊ में भी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किसानों ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी. किसान आंदोलन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन पर पुलिस की पैनी नजर है. एडीजी कानून व्यवस्था ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ आपराधिक तत्व किसान आंदोलन की आड़ में गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.

ट्वीट कर एडीजी लॉ एंड ने दी जानकारी

पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन के समर्थन में राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन किया है. भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने भी राजधानी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर प्रदर्शन किए. पुलिस इस दौरान अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. एडीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस को विशेष निर्देश देते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे असामाजिक लोगो पर विशेष नजर रखी जाए जिन पर हिंसा फैलाने की आशंका हो. वहीं पुलिस और प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान भी करे जो किसान आंदोलन की आड़ में गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details