लखनऊ: जिले की बीकेटी पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भगवती मंडप चंद्रिका देवी के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम प्रशांत वर्मा बताया है.
अवैध असलहे के साथ एक शातिर बदमाश गिरफ्तार - lucknow news
लखनऊ पुलिस को ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पूर्व में भी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है.
लखनऊ में बदमाश गिरफ्तार
इंस्पेक्टर बीकेटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त प्रशांत वर्मा के पास से एक अवैध देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है. जिसके ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पहले भी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत बीकेटी थाने पर ही मुकदमा दर्ज है.