उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय कला शिविर में दिखी क्रिकेट फीवर और बैटी आर्ट की झलकी - लखनऊ में क्रिकेट

अखिल भारतीय कला शिविर के माध्यम से लखनऊ के लोगों का क्रिकेट के जुनून का उत्साह देखने को मिला. चार दिवसीय विशेष आयोजन में कलाकारों ने अद्भुत कलाकृतियों का प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 3:31 PM IST

लखनऊ :पूरे विश्व में क्रिकेट एक बहुप्रचलित एवं लोकप्रिय खेल है. जिसके प्रेमी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लोग हैं. इन दिनों नगर में क्रिकेट को लेकर खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. इसी उत्साह को लेकर दृश्य कला के कलाकारों ने भी अपना एक नजरिया प्रस्तुत किया है यह नज़रिया का वृहद प्रदर्शन जो प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों चार दिवसीय विशेष शीर्षक क्रिकेट फीवर... बैटी आर्ट " चार दिवसीय अखिल भारतीय कला शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कला प्रेमियों ने अद्भुत कलाकृति प्रस्तुत की. सभी ने अपनी अपनी भावनाओं को कला के जरिए दर्शाया.

अखिल भारतीय कला शिविर में दिखी क्रिकेट फीवर और बैटी आर्ट की झलकी


यह कैम्प क्रिकेट और कला प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है. यह कला शिविर एक अलग और नए आयाम में प्रस्तुत किया गया है. जिसे देश के आठ प्रदर्शो से आये नामचीन कलाकारों ने अपनी विशेष शैली, तकनीकी और विचारों के माध्यम से क्रिकेट बैट को कैनवास पर जबरदस्त आकर्षण के साथ तैयार किया है.

अखिल भारतीय कला शिविर में दिखी क्रिकेट फीवर और बैटी आर्ट की झलकी
अखिल भारतीय कला शिविर में दिखी क्रिकेट फीवर और बैटी आर्ट की झलकी

इस कला शिविर का समापन शनिवार देर शाम को हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान बहुत से कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और बेहतरीन से बेहतरीन कलाकृति बनाई. क्रिकेट के प्रति सभी का बेइंतहा लगाव और प्रेम है. जिसे कला के जरिए कलाकारों ने प्रस्तुत किया. इस दौरान कलाकारों ने क्रिकेट खेलने वाले बैट को कला के जरिए सजाया किसी ने बेट पर कलाकृति बनाई तो कलाकार ने उस पर खूबसूरत रंगों से भर दिया. कार्यक्रम तो खत्म हो गया. 14 मई को इस कार्यक्रम में बनाई गई कलाकृति की प्रदर्शनी लगेगी.

यह भी पढ़ें : कंप्यूटर टीचर कर रहा था छात्राओं से अश्लील हरकत, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details