उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोबर में फंसी गाय, जानिए ग्रामीणों ने कैसे निकाला

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में गोबर के ढेर में एक गाय फंस गई. उसे ग्रामीण काफी प्रयास के बाद भी बाहर नहीं निकाल सके. अंत में ट्रैक्टर से खींचकर गाय को बाहर निकाला गया.

गाय को गोबर से बाहर निकालते ग्रामीण
गाय को गोबर से बाहर निकालते ग्रामीण

By

Published : Jul 11, 2020, 4:39 PM IST

लखनऊ : सरोजनी नगर प्रथम वार्ड-4 स्थित हड़ायण गांव के बाहर एक मैदान में नगर आयुक्त के निर्देश पर करीब 100 डंपर गोबर डलवा दिया गया था. इसके चलते आए दिन कई जानवर उस गोबर में फंस कर चोटिल हो जा रहे हैं. शनिवार को भी यहां रखे गोबर में एक गाय फंस गई, जिसे बाहर निकालने में ग्रामीणों के पसीने छूट गए.

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में प्रथम वार्ड 4 के हडायण खेड़ा गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पीछे मैदान में नगर आयुक्त ने करीब 100 डंपर गोबर कुछ दिन पहले डलवाया था. इसको हटवाने के लिए ग्रामीणों ने कई दिनों तक प्रदर्शन भी किया. वहीं शनिवार सुबह मैदान में चरने गई एक गाय उसी गोबर में बुरी तरह फंस गई. ग्रामीणों ने मिलकर गाय को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन गाय नहीं निकल पाई. फिर ग्रामीणों ने गांव से ट्रैक्टर मंगवाया और गाय को रस्सी में बांधकर खींचा, तब जाकर गाय बाहर निकली. इस दौरान गाय को गंभीर चोटें भी आईं.

वहीं नगर निगम द्वारा ग्रामीणों की समस्या का हल निकाले बगैर शनिवार सुबह चरागाह की जमीन और कान्हा उपवन स्थित पुराने रास्ते का ट्रैक्टर से जुताई का कार्य शुरू होने लगा. इसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए ट्रैक्टर को रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पहले गांव के लोगों को खेत-खलियान जाने के लिए रास्ता दिया जाए, तब निर्माण कार्य कराया जाए.

इससे पहले एसडीएम सरोजिनी नगर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि पार्क और रास्ते को हरसंभव लोगों के लिए छोड़ा जाएगा, लेकिन नगर निगम के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details